02 May 2011

आखिरकार मारा गया ओसामा बिन लादेन

दुनिया के सबसे बड़े आतंकी कहे जाने वाले ओसामा बिन लादेन को आखिरकार अमेरिकी सेना ने मार गिराया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास ऐबटाबाद में एक पुरानी हवेली के भीतर छिपे बैठे लादेन को अमेरिकी सेना के जवानों ने शूट कर दिया। उसके सिर पर गोली मारी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा ने पूरी दुनिया के सामने इसका ऐलान किया है।
ओबामा ने ऑपरेशन अफगानिस्तान की सफलता के लिए अपनी सेना को बधाई दी है, और लादेन के मारे जाने पर काफी खुशी जाहिर की है। ओबामा ने कहा कि बिना पाकिस्तान की मदद के यह मुमकिन नहीं था। सोमवार सुबह ही उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से बात की और उनका शुक्रिया अदा किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही यह भी कहा कि हमारी लड़ाई इस्लाम के खिलाफ नहीं है।
कहा जा रहा है कि ओसामा की लाश अमेरिका के पास ही है। लादेन का मारा जाना अमेरिका की बड़ी जीत है, और इससे विश्व स्तर पर आतंकी गतिविधियों पर गहरी चोट होगी।
गौरतलब है कि अमेरिका में 9/11 हमले के पीछे ओसामा बिन लादेन के हाथ के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया था और पिछले 10 साल से लगातार अफगानिस्तान के विभिन्न इलाकों में अमेरिका हमले कर अलकायदा के इस शीर्ष आतंकी को मारने की फिराक में था। उधर लादेन की मौत की खबर के बाद अमेरिकी लोग सड़कों पर जश्न मनाने उतर आए।

ओसामा की मौत के बाद बढ़ेगा आतंक?


सुरक्षा विशेषज्ञों ने डर जाहिर किया है कि लादेन की मौत के बाद पश्चिमी मुल्कों पर आतंक का खतरा बढ़ जाएगा।

अल कायदा जल्द से जल्द यह जाहिर करने की कोशिश करेगा कि वो अभी भी जिंदा है। लेकिन अमेरिका द्वारा ओसामा को मार गिराने और शव अपने कब्जे में ले लेने के बाद अल कायदा के लड़ाकों का मनोबल जरूर कम हुआ होगा।

11 सितंबर को ट्विन टॉवर पर हमले के बाद से ही अल कायदा के ढांचे में काफी बदलाव भी आया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि ओसामा बिन लादेन के नेतृत्व में दुनिया भर के मुस्लमि कट्टरपंथी एकजुट थे। अल कायदा में मिस्त्र में पैदा हुए डॉक्टर अल जवाहिरी दूसरा सबसे ताकतवर सख्श है। ओसामा की मौत के बाद जवाहिरी के ही कमान संभालने की संभावना है।

जलां लादेन आतंक का चेहरा था वहीं जवाहिरी आतंक के पीछे का असली दिमाग है। लादेन अल कायदा का पोस्टर बॉय था लेकिन आतंक की साजिश जवाहिरी का दिमाग ही रचता था। पिछले महीने ही जारी किए गए एक वीडियो में जवाहिरी ने मुस्लिमों से नाटो और अमेरिकी सेनाओं पर हमले तेज करने का आह्वान किया था। यह वीडियो लीबिया पर कार्रवाई के बाद जारी हुआ था।

लादेन की तरह ही जवाहिरी भी बेहद अमीर परिवार में पैदा हुआ है। वो एफबीआई की मोस्ट वांटेड लिस्ट में लादेन के बाद दूसरे नंबर पर है। अब लादेन के बाद जवाहिरी ही इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 2001 में अफगानिस्तान से तालिबान के खात्मे के दौरान जवाहिरी बड़ी ही चालाकी से अमेरिका के शिकंजे से निकल गया था। 60 वर्षीय जवाहिरी के भी पाकिस्तान में छिपे होने की संभावना है।

जवाहिरी संभालेगा अल कायदा की कमान! लादेन की मौत पर पाकिस्‍तान में उठे सवाल

आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन के बाद उम्‍मीद है कि अल कायदा में नंबर दो अयमान अल जवाहिरी को आतंकी गुट का सरगना बनाया जा सकता है। लादेन के बेहद करीबी रहे जवाहिरी (तस्‍वीर में) ने कई बार अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को धमकी दी है।

जवाहिरी इंटरनेट पर वीडियो जारी कर अपने आंतकी संदेश का प्रसारण करता रहा है। हाल में उसने ऐसा ही वीडिया जारी कर दुनियाभर के मुसलमानों से लीबिया में अमेरिकी और नाटो की सेना के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया।

लादेन की मौत पर पाकिस्‍तान में उठे सवाल
लादेन के मारे जाने को लेकर पाकिस्‍तान में ही सवाल उठने लगे हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने ऐलान किया कि ओसामा पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद के समीप अबोटाबाद में अमेरिकी सैनिकों के ऑपरेशन में मारा गया है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने अपने आधिकारिक ऐलान में कहा कि पाकिस्‍तान की मदद से लादेन को मारा गया है। लेकिन ओबामा के इस बयान पर उंगली उठाते हुए आईएसआई के पूर्व प्रमुख हामिद गुल ने कहा कि ओबामा की बात सच नहीं है। उन्‍होंने कहा कि अगर अमेरिका ने पाकिस्‍तान के साथ मिलकर लादेन के खिलाफ यह ऑपरेशन किया है तो इसकी तस्‍वीर क्‍यों नहीं दिखा रहे। हालांकि पाकिस्‍तान की पूर्व केंद्रीय मंत्री शेरी रहमान ने कहा कि आईएसआई की मदद से ही इस तरह का ऑपरेशन संभव था।

इंटरनेट पर ओसामा की शक्‍ल से जुड़ती तस्‍वीर जारी हो गई है जिसके सिर पर गोलियों के निशान थे। हालांकि इस तस्‍वीर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ ने भी खबर दी है कि डीएनए जांच में ओसामा के शव की पुष्टि हो गई है।